जयंती की समीक्षा बैठक दो दिन चली सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से फेडरेशन कार्यालय सेक्टर 3ए में दिनांक 11 मई और दिनांक 5 मई को सम
जयंती की समीक्षा बैठक दो दिन चली
सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से फेडरेशन कार्यालय सेक्टर 3ए में दिनांक 11 मई और दिनांक 5 मई को समीक्षा बैठक की गई जिसमें पूर्व में हुए कार्यक्रम भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती की समीक्षा की गई जिसमें लोगों ने कहा कि 14 अप्रैल की को जो जयंती कितने बारिश में भी काफी अच्छा रहा काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे, बुजुर्ग, युवा उपस्थित रहे और बहुत ही अच्छे तरीके से मनाई गई जयंती के अवसर पर 13 अप्रैल को जागरूकता रैली मैं भी काफी संख्या में लोग भाग लिए और सभी सेक्टर का भ्रमण किया और 15 अप्रैल को बाबा साहेब की जीवनी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बहुत सफल रहा इसके बाद महिलाओं और बच्चों के बीच प्रतियोगिता भी सराहनीय रहा समीक्षा बैठक में प्रत्येक बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय कमेटी के संयुक्त सचिव सह सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट के अध्यक्ष जगदीश छुरा सभी पदाधिकारी को तहे दिल से आभार किया। उपाध्यक्ष दिनेश रविदास ने इतनी बारिश में महिलाएं, बच्चे बुजुर्ग डटे रहे उसके लिए उन्होंने सभी को आभार प्रकट किया। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता एमके अभिमन्यु अध्यक्ष सेल एससी एसटी इम्पलाईज फेडरेशन केंद्रीय कमेटी सह बोकारो यूनिट ने किया एवं संचालन महासचिव रवींद्र महली ने किया समझा बैठक में मुख्य रूप से दिनेश रविदास जगदीश छुरा शंभू प्रसाद धर्मा पासवान युगल चौधरी इंदल पासवान, राजेश चौधरी, वीरेंद्र कुमार, सुरेश पासवान, सुनील कुमार रैना, निर्मल दास, सुनील कुमार, संतोष कुमार, मंजी राम, शशिकांत कुमार, ऋषि देव कुमार, ओम प्रकाश, सुशील कुमार, देवेंद्र शेट्टी, रमेश महली, चंद्रदीप भगत
Published on: 12/05/2025 09:28 PM