Adani की कंपनी ने जीती ₹36000Cr की बोली, मुंबई में पूरा करेगी ये काम
Adani Group Wins Big: गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने मुंबई में एक बड़ी आवास-विकास परियाोजना के लिए बोली जीत ली है. समूह की अडानी प्रॉपर्टीज लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी।
गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप ने मुंबई में एक बड़ी आवास-विकास परियाोजना के लिए बोली जीत ली है. समूह की अडानी प्रॉपर्टीज लिमिटेड इस प्रोजेक्ट को पूरा करेगी.
अडानी प्रॉपर्टीज ने लगाई सबसे ज्यादा बोली
अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Properties Pvt Ltd मुंबई के गोरेगांव वेस्ट स्थित मोतीलाल नगर I, II, III में 143 एकड़ में फैले आवास विकास प्रोजेक्ट में शामिल है. 36,000 करोड़ रुपये की पुनर्विकास परियोजना के लिए अडानी प्रॉपर्टीज (APPL) सबसे अधिक बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी, जिसने 3.97 लाख वर्ग मीटर का बिल्टअप एरिया पेश किया. बोली जीतने के बाद अब आवंटन पत्र (LoA) जल्द जारी होने की उम्मीद है.
Published on: 24/03/2025 08:52 AM
सुबह-सुबह भूपेश बघेल के आवास पहुंची CBI टीम, करीबियों के घर भी रेड
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीबीआई ने बुधवार को पूर्व सीएम बघेल के आवास पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के
Published on: 26/03/2025 08:47 AM
राष्ट्रीय जनता दल बोकारो जिला कमेटी की बैठक
राष्ट्रीय जनता दल बोकारो जिला कमेटी की बैठक सेक्टर 9 स्थित अंबिका विवाह मंडप में संपन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव एवं संचालन प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने किया जिला अध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव ने कहा कि सांगठनिक चुनाव वर्ष 2025 - 28 के लिए चल रहे सदस्यता अभियान को अंतिम रूप दिया जा रहा प्रदेश से मिले टारगेट को लगभग सत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है और सदस्यता अभियान को तय समय सीमा के अंदर प्रदेश कार्यालय में जमा कर दिया जाएगा इस सदस्यता अभियान में सभी प्रखंड के अध्यक्ष सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता गण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है आगे भी जैसा आदेश शीर्ष और प्रदेश नेतृत्व का आएगा उसका हम सभी बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल के नेता गण अक्षरशः पालन करेंगे
इस बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव राज्य परिषद सदस्य बोढन यादव रमाकांत शाह वरीय उपाध्यक्ष सीताराम यादव चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष वीरेंद्र यादव युवा प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार मोहम्मद हसनुल रजा राजकुमार राय महासचिव अशोक कुमार यादव महेंद्र यादव मदन यादव मनोज कुमार यादव प्रकाश यादव परशुराम यादव रंजीत ठाकुर जंग बहादुर यादव जिला उपाध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह युवा राजद उपाध्यक्ष कुंदन कुमार गुप्ता प्रदेश महासचिव जितेंद्र नारायण यादव सुरेश शर्मा ललन यादव सुरेश यादव संदीप कुमार संजय कुमार राय श्याम मनोहर सिंह जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष विष्णु भगवान रामप्रवेश चौधरी सुनील कुमार बिंदेश्वर कुमार उर्फ राहुल धोनी प्रदीप यादव धर्मेंद्र भारती राम सुंदर सहित काफी संख्या में राजद नेता उपस्थित थे ।
Published on: 10/04/2025 05:45 PM